राजीव कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, 15 मई से संभालेंगे कार्यभार

राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर जानकारी दी है। वे 15 मई को कार्यभार ग्रहण करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजीव कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वे 15 मई को सीईसी का पद संभालेंगे। गौरतलब है कि मौजूदा सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है।

कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, "संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसरण में, राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। राजीव कुमार को मेरी शुभकामनाएं।" नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि सुशील चंद्रा का कार्यकाल शनिवार को पूरा हो रहा है।


बता दें कि हाल ही में राजीव कुमार ने नीति आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया था। नीति आयोग के उपाध्यक्ष बनने से पहले राजीव कुमार फिक्की के महासचिव भी रहे थे। यही नहीं साल 1992 से 1995 तक राजीव कुमार वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहार भी रह चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia