चिराग पासवान बने LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फिल्मों-मॉडलिंग में किस्मत आजमाने के बाद ऐसे बने सियासत के ‘सिकंदर’

चिराग पासवान लगातार दो बार से बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं। 36 साल के चिराग पासवान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में अभिनय से की थी। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थीं। 2011 में चारिग ने ‘मिले न मिले हम’ फिल्म में काम किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को एलजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिल्ली में हुई लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 12 जनपथ में स्थित रामविलास पासवान के आवास पर आयोजित की गई। चिराग पासवान को अध्यक्ष नुक्त किए जाने के बाद रामविलास पासवान एलजेपी के संरक्षक की जिम्मेदारी निभाएंगे। साल 2000 में रामविलास पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की थी।

चिराग पासवान बने LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फिल्मों-मॉडलिंग में किस्मत आजमाने के बाद ऐसे बने सियासत के ‘सिकंदर’

चिराग पासवान लगातार दो बार से बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं। 36 साल के चिराग पासवान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में अभिनय से की थी। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थीं। 2011 में चारिग ने ‘मिले न मिले हम’ फिल्म में काम किया था। बॉलिवुड में असफलता के बाद बाद वे राजनीति में आए। 2014 के लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से उन्होंने 80 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वे दूसरी बार जमुई सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे।

चिराग पासवान बने LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फिल्मों-मॉडलिंग में किस्मत आजमाने के बाद ऐसे बने सियासत के ‘सिकंदर’

बिहार के खगड़िया जिले में 31 अक्टूबर, 1983 को चिराग पासवान का जन्म हुआ था। उन्होंने दिल्ली के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं पास की। इसके बाद उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी में बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया। पढ़ाई के बीच में ही वह मुंबई निकल गए, जहां उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों में किस्मत आजमाया। चिराग पासवान रोजगार नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं, जो राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए काम करता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Nov 2019, 3:54 PM