रांची: पर्ल आर्किड अपार्टमेंट में अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी, 12वीं मंजिल से उठा धुआं

आग की घटना अचानक हुई। सबसे पहले 12वीं मंजिल से धुआं निकलते हुए देखा गया, और फिर आग की लपटें भी नजर आने लगीं। इस पर अपार्टमेंट के निवासियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

रांची के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट के 12वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही ऊपरी मंजिल से घने धुएं का गुबार उठने लगा, जो दूर से ही दिखाई दे रहा था। इस घटनाक्रम से अपार्टमेंट के निवासी काफी घबराए हुए थे और जान बचाने के लिए बाहर निकलने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की घटना अचानक हुई। सबसे पहले 12वीं मंजिल से धुआं निकलते हुए देखा गया, और फिर आग की लपटें भी नजर आने लगीं। इस पर अपार्टमेंट के निवासियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

आग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया। एहतियात के तौर पर अपार्टमेंट के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, ऊपरी मंजिल तक पानी पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने विशेष उपकरणों की मदद से आग को फैलने से रोक लिया और बड़ी दुर्घटना टल गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia