बिहार के जहानाबाद में 2 साल की बच्ची की मौत को लेकर रविशंकर प्रसाद ने बोला झूठ, अधिकारी ने खोली पोल

एसडीओ के बयान के बाद यह बात साफ हो गई है कि रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत बंद को लेकर गलतबयानी की और उनके इस झूठ की पोल बिहार में उनके गठबंधन की सरकार के ही एक अधिकारी ने खोल दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के जहानाबाद में भारत बंद के दौरान एक बच्ची की मौत पर केंद्रीय कानून मंत्री के आरोपों को जहानाबाद के डीएम ने भी गलत बताया है। जहानाबाद डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा है कि भारत बंद और इस बच्ची की मौत का कोई संबंध नहीं है, क्योंकि बच्ची के पिता ने खुद कहा है कि उनकी एंबुलेंस को कहीं नहीं रोका गया।

इससे पहले जहानाबाद के एसडीओ परितोष कुमार ने उस खबर को गलत करार दिया है जिसमें कहा गया था कि भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान दो साल की एक बीमार बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत भारत बंद या ट्रैफिक जाम से नहीं हुई, बल्कि परिवार वाले काफी देर से घर से निकले थे।

इससे पहले मोदी सरकार में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि भारत बंद के नाम पर जहानाबाद में एम्बुलेंस का रास्ता रोका गया, जिससे बच्ची की मौत हो गई।

एसडीओ के बयान के बाद यह बात साफ हो गई है कि रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत बंद को लेकर गलतबयानी की और उनके इस झूठ की पोल बिहार में उनके गठबंधन की सरकार के ही एक अधिकारी ने खोल दी।

दूसरी तरफ भारत बंद पर बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विवादित ट्वीट किया गया जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। उस ट्वीट में कहा गया था कि भारत बंद में हुई हिंसा का हमें बहुत सुख है।

फोटो: स्क्रीनशॉट
फोटो: स्क्रीनशॉट

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Sep 2018, 1:24 PM