गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों का किया समर्थन, कहा- कांग्रेस अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ी

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंच अपना समर्थन किसानों को दिया। वहीं उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ी रही है और किसानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का विरोध करती रहेगी।'

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

आईएएनएस

कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंच अपना समर्थन किसानों को दिया। वहीं उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ी रही है और किसानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का विरोध करती रहेगी।' दरअसल गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन का एक नया एपीसेन्टर बन चुका है, अचानक हुए इस बदलाव ने हर शख्स और राजनीतिक पार्टियों को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है।

इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, हरियाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी बॉर्डर पहुंच कर अपना समर्थन किसानों को दे चुके हैं।

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, "टिकैत जी के धरने के समर्थन में आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा हूं, वहीं आज गुर्जर समाज के 24 गांव के लोग पगड़ी पहना कर उनका सम्मान करेंगे।"


उन्होंने आगे कहा, "किसानों पर आरोप लगना बहुत शर्मनाक है, इनको खालिस्तानी कहा जा रहा है, किसान एकजुट है। काले कानून का विरोध हर सड़को पर हो रहा है। पंजाब, हरयाणा, यूपी से टिकैत जी के सम्मान में किसान आ रहें हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia