उत्तराखंड: मौसम ‌विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश के साथ बादल फटने की चेतावनी, अगले 7 दिन मुश्किल

देहरादून स्थित मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि एक हफ्ते तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। आज रात से लेकर 27 जुलाई तक उत्तराखंड के पहाड़ों पर बादल जोर से बरस सकते हैं। विभाग ने पहाड़ों पर जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में तेज बारिश के कारण लोग पहले ही मुसीबत में है और अब मौसम ‌विभाग भारी बारिश की चेतावनी के साथ बादल फटने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में बादल फटने के आसार हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की तबाही से बचने के लिए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और 22 तारीख यानी कल के लिए खतरे का रेड अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कलर कोड के बारे में बताया कि हम छोटी घटनाओं के लिए येलो अलर्ट जारी करते हैं, वहीं बड़ी घटनाओं के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। लेकिन रेड अलर्ट का मतलब भारी बारिश और उसके परिणामस्वरूप बड़े खतरे और नुकसान होने के आसार होते हैं।

देहरादून स्थित मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि एक हफ्ते तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। आज रात से लेकर 27 जुलाई तक उत्तराखंड के पहाड़ों पर बादल जोर से बरस सकते हैं। विभाग ने पहाड़ों पर जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा है।

इससे पहले शुक्रवार को चमोली जिले के मालारी क्षेत्र में बादल फट गया था, जिससे चारों तरफ तबाही का मंजर फैल गया। बादल फटने की घटना जोशीमठ से करीब 50 किमी दूर नीती बार्डर एरिया में हुई थी। इसी इलाके में दो दिन पहले भी बादल फटा था, जिसमें कई मवेशी और दुकानें बह गई थीं।

शुक्रवार को ही जोशीमठ तहसील के सीमांत क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन का मलबा सड़क किनारे बने एक टिन शेड पर गिर गया था। इससे उसमें रहने वाले 2 मजदूरों और 2 बच्चों की मौत हो गयी थी। मृतकों में एक महिला मजदूर और उसका डेढ साल का पुत्र भी शामिल है। इस हादसे का शिकार हुए मजदूर नेपाली थे।

मॉनसून की बारिश से जहां मैदानी इलाकों में पानी भर गया है, वहीं पहाड़ी इलाकों के लिए ये बारिश आफत बनकर आई है। उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश से पहले से ही बाढ़ के हालात हैं, अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि अगले एक हफ्ते प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Jul 2018, 12:34 PM