लाल किला विस्फोट: NIA का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, आज 3 चिकित्सकों, धार्मिक उपदेशक को किया गिरफ्तार

एनआईए ने बृहस्पतिवार को तीन चिकित्सकों और एक धार्मिक उपदेशक को गिरफ्तार किया। इससे पहले एनआईए पहले ही दो लोगों आमिर राशिद अली और जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश को गिरफ्तार कर चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) एक्शन में है। ब्लास्ट में शामिल चार और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 6 हो गई है। जांच एजेंसी ने सभी आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने सभी को 10 दिनों की एनआईए कस्टडी में भेज दिया।

एनआईए ने बृहस्पतिवार को तीन चिकित्सकों और एक धार्मिक उपदेशक को पहले हिरासत में ले लिया। इससे पहले एनआईए पहले ही दो लोगों आमिर राशिद अली और जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश को गिरफ्तार कर चुकी है।

वानी को तब गिरफ्तार किया गया जब यह पता चला कि उमर उसे आत्मघाती हमलावर बनने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ, लेकिन उस पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए सक्रिय सदस्य के तौर पर शामिल होने की सहमति देने का आरोप है।

गिरफ्तार किए गए लोगों पर आरोप है कि वे जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सहयोगियों के साथ मिलकर पकड़े गए ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के केंद्र में थे।


इन लोगों को 10 नवंबर को लाल किले के निकट हुए कार विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इस विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे।

दूसरी ओर दिल्ली ब्लास्ट मामले में अल फलाह विश्वविद्यालय के 200 से अधिक डॉक्टर और कर्मचारी जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं. सुरक्षा एजेंसियां ​​अल फलाह विश्वविद्यालय में लगातार जांच कर रही हैं, जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों में चिंता बढ़ गई है.