बिहार: आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक है मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटाना, वोट चोरने वाले को जनता सिखाएगी सबक- स्टालिन
बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटाना “आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक” है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन ने बुधवार को बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनावों को "मजाक" बना दिया है और जनता उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी, क्योंकि उसने "वोट चुराए" हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटाना “आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक” है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिलाया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन की हार निश्चित है।
स्टालिन ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपनी “कठपुतली” बना दिया है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की पोल खोली है, लेकिन आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया। उल्टा उनसे हलफनामा दाखिल करने को कहा गया। राहुल गांधी इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।”
इससे पहले, स्टालिन और द्रमुक सांसद कनिमोई कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे। यात्रा में शामिल होने के बाद स्टालिन ने ‘एक्स’ पर लिखा—
“बिहार... आदरणीय लालू प्रसाद जी की धरती आंखों में आग लिये हुए मेरा स्वागत करती है, हर चुराए हुए वोट से बोझिल धरती। अपने भाई राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुआ, जो जनता के दर्द को अजेय ताकत में बदल रही है।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia