गणतंत्र दिवस: असम में समारोहों की तैयारियों के बीच भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बढ़ाई गई सुरक्षा

सोनितपुर पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पच्चीस जनवरी 2025 को ढेकियाजुली थानांतर्गत बताशीपुर के ख्वाबरा गांव के पास जंगली क्षेत्र में भूमि के नीचे अवैध हथियार और गोला-बारूद दबे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के 76वें गणतंत्र दिवस से जुड़े समारोहों के लिए असम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोनितपुर जिले में वनक्षेत्र में भारी मात्रा में दबा हुआ विस्फोटक बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान एक पॉलीथीन बैग में पांच ग्रेनेड और तीन डेटोनेटर समेत विस्फोटक मिले।

सोनितपुर पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पच्चीस जनवरी 2025 को ढेकियाजुली थानांतर्गत बताशीपुर के ख्वाबरा गांव के पास जंगली क्षेत्र में भूमि के नीचे अवैध हथियार और गोला-बारूद दबे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था।"

पुलिस ने कहा, "एक ग्रेनेड में पिन/लीवर क्षतिग्रस्त था। इसलिए इसे एक सुरक्षित क्षेत्र में रखा गया है।" पुलिस के अनुसार विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए सेना के बम निरोधक दस्ते से संपर्क किया जा रहा है।

इस बीच, पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर पूरे असम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia