गणतंत्र दिवस हिंसा केस: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बवाल करने वालों की पुलिस ने जारी कीं तस्वीरें

दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी इलाके में हुई हिंसा के मामले में 24 तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में आरोपी लाठी ठंडे लिए और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एसआईटी टीम ने इन तस्वीरों को मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तैयार की हैं।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैटर मार्च के दौरान हुई हिंसा के मामले में लगातार दिल्ली पुलिस शिकंजा कस रही है। उपद्रव करने वाले आरोपियों की दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब बुराड़ी इलाके में हुई हिंसा में शामिल आरोपियों की तस्वीर जारी की है।

दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी इलाके में हुई हिंसा के मामले में 24 तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में आरोपी लाठी ठंडे लिए और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एसआईटी टीम ने इन तस्वीरों को मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तैयार की हैं।

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुकरबा चौक से आउटर रिंग रोड होते हुए आईटीओ की तरफ जाने के दौरान किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल प्रदर्शनकारी बुराड़ी इलाके में रोके जाने पर सुरक्षा बलों से भिड़ गए थे और उपद्रव किया था। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बल के जवान घायल हो गए थे। इस मामले में बुराड़ी थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। पुलिस ने इसी मामले में आरोपियों की तस्वीर जारी की है।


इससे पहले नेशनल फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट के जरिए क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने हजारों वीडियो की जांच के बाद 25 तस्वीरें जारी की थीं। इसमें एक लाख रुपये के इनामी दीप सिद्धू की तस्वीरें भी जारी की गई थीं। दीप सिद्धू को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। हिंसा के बाद से वीडियो के जरिए दीप सिद्धू कई बार सामने आ चुका है। उसने खुद को वीडियो में बेकसूर बताया था। साथ ही जल्द पुलिस के सामने पेश होने की बात कही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia