जम्मू-कश्मीर: रामबन में सुरंग के मलबे से एक शव बरामद, 3 घायल बचाए गए, मलबे में अभी भी 9 मजदूर फंसे

बताया जा रहा है कि सुरंग का यह हिस्सा आडिट के दौरान ढह गया। अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सुरंग के आडिट का काम करने वाली कंपनी के लोग हैं। बीती रात हादसे के बाद पुलिस और सेना की ओर से तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सुरंग के मलबे से अब तक एक शव बरामद किया गया है। 9 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। तीन घायलों को निकाल लिया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। बीती रात जम्मू-कश्मीर के रामबन के मेकरकोट इलाके में खूनी नाला के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। मौके पर मौजूद मजदूर इसकी चपेट में आ गए थे।

बताया जा रहा है कि सुरंग का यह हिस्सा आडिट के दौरान ढह गया। अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सुरंग के आडिट का काम करने वाली कंपनी के लोग हैं। बीती रात हादसे के बाद पुलिस और सेना की ओर से तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया।


अधिकारियों के मुताबिक, सुरंग के सामने खड़ी बुलडोजर और ट्रकों समेत कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के मुताबिक, रामबन के उपायुक्त मस्सारतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा मौके पर हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 May 2022, 9:28 AM