जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि उपराज्यपाल बीजेपी और आरएसएस के लोगों को लाभ पहुंचाएंगे। यह लड़ाई केवल यहां नहीं है, बल्कि पूरे देश में है। बीजेपी और आरएसएस लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग, नौकरशाही, मीडिया जैसी सभी संस्थाओं को नियंत्रित किया जा रहा है।

राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी
राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि मोदी सरकार विधानसभा चुनाव के बाद इसे बहाल करने में विफल रहती है तो केंद्र में सत्तारूढ़ होने पर ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार का यह पहला निर्णय होगा।

श्रीनगर से 75 किलोमीटर दूर स्थित डूरू विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना न केवल कांग्रेस पार्टी या ‘इंडिया’ गठबंधन की जिम्मेदारी है, बल्कि देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा विधानसभा चुनाव से पहले बहाल हो जाए, लेकिन बीजेपी चुनाव के बाद ऐसा करना चाहती थी।


उन्होंने कहा, ‘‘एक बात तो तय है कि जम्मू-कश्मीर को उसका राज्य का दर्जा वापस मिलेगा, मैं इसकी गारंटी देता हूं। या तो बीजेपी इसे बहाल करेगी (चुनावों के बाद) या जब ‘इंडिया’ गठबंधन (केंद्र में) अगली सरकार बनाएगी, तो यह पहला निर्णय होगा।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बना दिया गया है, जिससे लोगों के अधिकार छिनने का रास्ता साफ हो गया।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी केंद्र शासित प्रदेश को राज्य में तब्दील करने या नये राज्य बनाने के लिए किसी राज्य को विभाजित करने से शक्तियों का विकेंद्रीकरण होता है, क्योंकि राज्यों की विधानसभाएं होती हैं जो अपने कानून बनाती हैं। लेकिन किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील करने से शक्तियां छीनी जाती हैं और यह अन्याय जम्मू-कश्मीर के साथ हुआ है।’’

राहुल गांधी ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल (एलजी) "21वीं सदी के राजा" की तरह काम कर रहे हैं और सभी लाभ केंद्र शासित प्रदेश से बाहर के लोगों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यहां, एलजी 21वीं सदी के राजा हैं। वह जो चाहते हैं, करते हैं। यहां के लोगों को न तो रोजगार मिलता है और न ही कोई अन्य लाभ। सरकार वह सब बाहरी लोगों को देती है।’’


उन्होंने कहा, "वे उच्च बिजली दरों के बारे में कुछ नहीं करेंगे। वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों को लाभ पहुंचाएंगे। यह लड़ाई केवल यहां नहीं है, बल्कि पूरे देश में है... बीजेपी और आरएसएस लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग, नौकरशाही, मीडिया जैसी सभी संस्थाओं को नियंत्रित किया जा रहा है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia