‘न्याय’ का समर्थन और ‘हर थाली में रोटी, हर हाथ में काम’ के वादे के साथ आरजेडी का मेनिफेस्टो जारी

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनतादल (आरजेडी) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र में हर थाली में रोटी और हर हाथ को काम देने का वादा किया गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

पहले दौर का मतदान नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिय है। बिहार में आरजेडी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। आरजेडी ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह हर थाली में रोटी और हर हाथ को काम देगी। इसके अलावा दलित पिछड़ों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण का भी वादा आरजेडी ने किया है।

घोषणा पत्र में निश्चित अवधि में खाली पड़े सरकारी पदों को भरने का वादा किया गया है और बिहार में पलायन रोकने के लिए दुरुस्त व्यवस्था करने करने का भी वादा किया गया है। तेजस्वी ने इस चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र को सही ठहराया। उन्होंने कांग्रेस की 'न्याय योजना' का भी समर्थन करते हुए कहा कि इसका सबसे ज्यादा लाभ बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को होगा। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दिए गए आरक्षण पर कहा कि सामान्य आरक्षण का लाभ सिर्फ अमीरों को मिला, गरीबों को इसका लाभ नहीं मिला।

पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने आज सुबह पटना में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।

  • आरजेडी के घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु यह हैं छ
  • दलित पिछड़ों को आबादी के अनुपात में आरक्षण
  • मंडल कमीशन के बाकी सुझावों को लागू करने का वादा
  • अल्पसंख्यक समुदाय की उन्नति
  • पदोन्नति में आरक्षण का भोरसा
  • 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को संवैधानिक मान्यता देगा
  • निजी संस्थानों की नौकरियों में भी आरक्षण
  • 2021 में सभी जातियों की जनगणना सुनिश्चित करेगा
  • सभी को शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार सुनिश्चित करेंगे
  • बिहार से पलायन रोकने को शिक्षा व रोजगार पर बल
  • बिहार में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरेंगे
  • पुलिस में भर्ती आठवीं पास की योग्यता से शुरू करेंगे
  • कांग्रेस की न्याय योजना का समर्थन

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Apr 2019, 10:00 AM