महाराष्ट्र के धुले में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 35 लोग घायल, दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई सामने

महाराष्ट्र के धुले के निमगुल गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोगों घायल हो गए। यह हादसा शहादा-औरंगाबाद रोड पर धुले जिले के दोंडाईचा गांव के पास हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के धुले में एक कंटेनर ट्रक और राज्य परिवहन बस की सीधी टक्कर में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। धुले नियंत्रण कक्ष के अधिकारी एएल पाटिल के अनुसार, नीमगुल गांव के पास रविवार देर रात यह दुर्घटना घटित हुई।

पाटिल ने बताया, “जब शहादा-दोंडाईचा रोड पर हादसा हुआ उस समय बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर की मौत हो चुकी है।” मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कम से कम तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

महाराष्ट्र के धुले में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 35 लोग घायल, दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई सामने

खबरों के मुताबिक, म राज्य परिवहन सेवा की बस धुले से औरंगाबाद की तरफ जा रही थी तभी एक कटेंनर ट्रक से टक्कर हो गई। बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में मौक पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कई यात्री बस की केबिन में फंस गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे।

महाराष्ट्र के धुले में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 35 लोग घायल, दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई सामने

पुलिस के अनुसार दुर्घटना से हुई मौत का मामला दर्ज किया जाएगा, इसकी प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Aug 2019, 10:44 AM
/* */