हरिद्वार में सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, एक की मौत, कई लोग घायल

बस रुपैदिहा से हरिद्वार की ओर आ रही थी और चंडी घाट पुल के पास खाई में गिर गई। बस में करीब 34 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

हरिद्वार में निर्जला एकादशी के दिन सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि बस रुपैदिहा से हरिद्वार की ओर आ रही थी और चंडी घाट पुल के पास खाई में गिर गई। बस में करीब 34 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

हरिद्वार सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि चंडी चौकी हरिद्वार के नजदीक रोडवेज की बस खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला। मौके पर सीएफओ अभिनव त्यागी व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, एसओ श्यामपुर, एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia