पटना में सड़क हादसा, कार ने चलते ट्रक में मारी टक्कर, पांच कारोबारियों की मौत, कार में फंसे रहे शव

पुलिस के अनुसार उनकी कार तेज रफ्तार में चलते ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी शव कार में ही फंस गए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

पटना में बुधवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच कारोबारियों की मौत हो गई। घटना पटना-गया-डोभी फोरलेन पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास हुई। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (कुर्जी), संजय कुमार सिन्हा (पटेलनगर), कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार के रूप में की गई है। सभी मृतक कीटनाशक और कृषि उत्पादों के कारोबारी थे।

पुलिस के अनुसार उनकी कार तेज रफ्तार में चलते ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी शव कार में ही फंस गए। पुलिस ने कटर और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा।


जानकारी के मुताबिक कारोबारी फतुहा से लौट रहे थे और बिहटा-सरमेरा रोड होते हुए पटना जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार रही। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई और देर रात ही वे अस्पताल पहुंच गए।