'अग्निपथ' पर बवाल: राहुल गांधी बोले- जनता क्या चाहती है, PM नहीं समझते, प्रियंका बोलीं- सपनों को मत कुचलिए मोदी जी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा कृषि कानून - किसानों ने नकारा नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा GST - व्यापारियों ने नकारा देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के बाद हुए बवाल से देश का माहौल काफी बिगड़ा हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा कृषि कानून - किसानों ने नकारा नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा GST - व्यापारियों ने नकारा देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं की आंखों में देशसेवा, मां-बाप की सेवा, घर परिवार और भविष्य के तमाम सपने होते हैं नई सेना भर्ती योजना उन्हें क्या देगी? 4 साल बाद न हाथ में नौकरी की गारंटी, न पेंशन की सुविधा= नो रैंक, नो पेंशन मोदी जी युवाओं के सपनों को मत कुचलिए

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Jun 2022, 10:43 AM