सचिन पायलट का आरोप, 'राजनीतिक दुर्भावना से काटे जा रहे हैं मतदाताओं के नाम, कांग्रेस डटकर करेगी विरोध'
सचिन पायल ने कहा, “मतदाता सूची से नाम काटने की शिकायत राज्य भर से आ रही हैं। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले बहुत गड़बड़ियां आ रही हैं। निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई को अंजाम दे।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बुधवार को आरोप लगाया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान राजनीतिक दुर्भावना से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 'वोट चोरी' की संभावना का कांग्रेस डटकर विरोध करेगी।
उन्होंने टोंक में मीडिया से कहा, “मतदाता सूची से नाम काटने की शिकायत राज्य भर से आ रही हैं। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले बहुत गड़बड़ियां आ रही हैं। निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई को अंजाम दे।” कांग्रेस नेता ने कहा कि फार्म-सात जमा कराने के बाद वाजिब मतदाता के नाम काटे जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, “राजनीतिक दुर्भावना से यह किया जा रहा है। यदि नाम काटने का काम करेंगे तो कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। वोट चोरी की संभावना का कांग्रेस डटकर विरोध करेगी।”
मनरेगा के मुद्दे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का नाम व इसमें बदलाव को सब गलत मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में गरीबों के पास मनरेगा के रूप में एक मात्र सुरक्षा कवच था।