बिहार विधानसभा चुनावों में RJD को पूर्ण समर्थन देगी समाजवादी पार्टी, अखिलेश बोले- बीजेपी को करेंगे उजागर

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम बिहार चुनाव में लालू प्रसाद यादव जी और तेजस्वी जी का पूरा समर्थन करेंगे। उत्तर प्रदेश में बीजेपी द्वारा किए गए घोटालों का खुलासा बिहार में किया जाएगा और लोगों को सच्चाई बताई जाएगी।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को पूर्ण समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी द्वारा किए गए ‘‘घोटालों’’ को पूरे बिहार में उजागर किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम बिहार चुनाव में लालू प्रसाद यादव जी और तेजस्वी जी का पूरा समर्थन करेंगे। उत्तर प्रदेश में बीजेपी द्वारा किए गए घोटालों का खुलासा बिहार में किया जाएगा और लोगों को सच्चाई बताई जाएगी।’’

जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने का कोई इरादा नहीं है।

यादव ने दावा किया, ‘‘वे (भाजपा) नीतीश कुमार जी के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन वे उन्हें फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। हम एक बार उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहते थे, लेकिन अब देखिए- वह मुख्यमंत्री पद से ही ‘रिटायर’ हो जाएंगे। भाजपा उन्हें ‘रिटायर’ होने के लिए मजबूर करेगी।’’

सत्तारूढ़ भाजपा और उसके वैचारिक रुख पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं केवल एक ही बात जानता हूं- सत्य का मार्ग ही धर्म का मार्ग है, वही सच्चा सनातन मार्ग है। जो लोग अन्याय करते हैं, भेदभाव करते हैं और बच्चों का राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं, वे खुद को सनातनी नहीं कह सकते।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज की राजनीति में सिर्फ ‘भगवा वस्त्र’ पहनने से कोई ‘बाबा’ या योगी नहीं बन जाता। असली पहचान विचार और आचरण से होती है।’’

यादव ने भाजपा पर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘वे बुनियादी समस्याओं पर चर्चा नहीं करना चाहते। लेकिन लोग इंतजार कर रहे हैं- उत्तर प्रदेश में 2027 का चुनाव ऐसा होगा जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia