संभल हिंसा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत प्रतिनिधि मंडल के जाने पर रोक, अजय राय बोले- मैं वहां...

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस ने मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा..."

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधीमंडल आज वहां जाने वाला है। इस प्रतिनिधी मंडल में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 20 लोग शामिल है। अब लखनऊ पुलिस ने नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है।

लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस नेताओं का आज संभल का दौरा करने का कार्यक्रम है।

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा..."


गौरतलब है कि संभल की एक जिला अदालत के आदेश के बाद शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया गया था। लेकिन जब सर्वे टीम वहां पहुंची तब वहां इसके विरोध में पत्थरबाजी होने लगी और हिंसा भड़क गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों के नाम नईस गाजी, बिलाल अंसारी, अयान अब्बासी और कैफ अल्वी था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia