संभल हिंसा: सांसद जियाउर रहमान बर्क को SIT ने थमाया नोटिस, हिंसा मामले में नामजद आरोपी हैं बर्क
सांसद जिया उर रहमान बर्क के निजी सहायक अब्दुल रहमान ने बताया कि हमें सांसद के (दिल्ली स्थित) आवास पर नोटिस मिला है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमें नोटिस दिया है।

उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल नवंबर के महीने में हुई हिंसा के मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को पूछताछ के लिए नोटिस तामील कराने पहुंची, लेकिन वह और उनके परिवार का कोई नहीं मिला। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके बाद SIT की टीम नोटिस देने के लिए दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंच गई। एमपी हॉस्टल पर संभल सांसद मौजूद थे और उन्होंने नोटिस ले लिया।
इस बीच, देर शाम बर्क के निजी सहायक अब्दुल रहमान ने फोन पर न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, "हमें सांसद के (दिल्ली स्थित) आवास पर नोटिस मिला है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमें नोटिस दिया है।"
इसके पहले, संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सांसद के निवास पर एसआईटी नोटिस तामील कराने गयी थी, लेकिन वह नहीं मिले।
सोमवार को एसपी विश्नोई ने पत्रकारों को बताया था कि 24 नवंबर की हिंसा के संबंध में दर्ज मामले में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि सांसद बर्क मामले में नामजद आरोपी हैं और इसके आधार पर उनका बयान दर्ज किया जाना जरूरी है।
पिछले साल स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान हुए विरोध के फलस्वरूप हिंसा भड़क गयी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और पुलिसकर्मियों समेत अनेक लोग घायल हो गये थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia