समीर वानखेड़े को को करारा झटका, आर्यन खान केस की जांच से हटाया गया, नवाब मलिक का बयान- यह तो सिर्फ शुरुआत है...

मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को करारा झटका लगा है। उन्हें आर्यन खान केस की जांच से हटा दिया गया है। उन्हें जांच से हटाए जाने पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बयान दिया है कि 'यह तो अभी शुरुआत है...'

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आर्यन खान केस में नया ट्विस्ट आया है। इसके तहत मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को इस केस की जांच से हटा दिया गया है। समीर वानखेड़े की टीम ने ही आर्यन खान और अन्य लोगों को मुंबई क्रूज ड्रग्सकेस में गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने स्पष्ट किया है कि एनसीबी की ऑप्रेशन ब्रांच ने मुंबई एनसीबी की जोनल यूनिट से 6 केस अपने हाथ में लिए हैं। ऐसा इन केसों की गहराई से जांच करने के लिए किया गया है।

एनसीबी ने यह भी कहा है कि किसी भी अफसर को एनसीबी से हटाया नहीं गया है। सभी अफसर जांच में मदद करते रहेंगे। लेकिन आर्यन खान केस की जांच से समीर वानखेड़े को हटाए जाने पर जहां समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने खुद ही इस केस की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की बात कही थी, वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि 'यह तो अभी शुरुआत है...'


समीर वानखेड़े के यह कहने पर कि उन्होंने खुद ही अपने को इस केस की जांच से अलग करने की अपील की थी, नवाब मलिक ने कहा है कि या तो न्यूज एजेंसी समीर वानखेड़े के बयान को गलत ढंग से पेश कर रही है या फिर देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि, "समीर वानखेड़े ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन पर जो अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उनकी जांच मुंबई पुलिस से नहीं बल्कि सीबीआई या एनआईए से कराई जानी चाहिए। कोर्ट ने उनकी यह अर्जी खारिज कर दी थी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia