संयुक्त किसान मोर्चा ने सुबह 10 बजे बुलाई आपात बैठक, आंदोलन खत्म करने पर लिया जाएगा फैसला?

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एक आपात बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि सरकार कि ओर से मिले प्रस्ताव के बाद यह बैठक में बुलाई गई है। संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन खत्म करने पर फैसला लेना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सदस्यीय समिति आज सुबह 10 बजे दिल्ली में एक अहम बैठक करेगी। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से यह आपात बैठक बुलाई गई है। खबरों के मुताबिक, इस बैठक में आंदोलन खत्म करने पर फैसला लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से किसानों को एक प्रस्ताव मिला है। इसी पर किसानों की यह बैठक होने जा रही है।

किसानों की यह बैठक 36 रविशंकर शुक्ला लेन स्थित ऑल इंडिया किसान मोर्चा ऑफिस में होनी है। इससे पहले किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा था कि सरकार से सहमति नहीं बन पा रही है। किसानों को मुकदमे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस बैठक के अलावा दोपहर 2 बजे किसानों की एक और बैठक होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Dec 2021, 9:15 AM