'370 हटाने का जश्न मना रही BJP, कौन करेगा जवानों की रक्षा?', पुंछ आतंकी हमले पर संजय राउत ने मोदी सरकार से पूछा सवाल

सांसद संजय राउत ने कहा कि BJP 370 हटाने का जश्न मना रहे हैं, आखिर सवाल ये है कि जवानों की रक्षा कौन करेगा?"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों को निशाना बनाया है। हमले में 2 जवान घायल भी हुए हैं। आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश जारी है। इस आतंकी हमले को लेकर संजय राउत ने मोदी सरकार से सवाल पूछा है।

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "ये बहुत ही गंभीर विषय है। यहां संसद में लोग घुसकर हमला करते हैं, उन्हें(भाजपा) उसकी खबर नहीं है। वहीं कश्मीर में आतंकी घुसकर हमारे जवानों पर हमला करते हैं, उन्हें उसकी भी खबर नहीं है... कल का हमला पुलवामा हमले की पुनरावृत्ति है... वे(BJP) 370 हटाने का जश्न मना रहे हैं... जवानों की रक्षा कौन करेगा?"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia