संजय राउत ने महाकुंभ में भगदड़ से मौतों को प्रशासनिक हत्या बताया, बीजेपी पर प्रचार में लगे होने का आरोप लगाया

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी इस महाकुंभ के जरिये प्रचार करने में लगी हुई थी और राजनीतिक लाभ अर्जित करने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन में 10 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसा खर्च हुआ है। आखिर कहां गया पैसा?

संजय राउत ने महाकुंभ में भगदड़ से मौतों को प्रशासनिक हत्या बताया, बीजेपी पर प्रचार में लगे होने का आरोप लगाया
संजय राउत ने महाकुंभ में भगदड़ से मौतों को प्रशासनिक हत्या बताया, बीजेपी पर प्रचार में लगे होने का आरोप लगाया
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मची भगदड़ में हुई मौतों को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह प्रशासन द्वारा की गई हत्या है। उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था अच्छी होती, तो आज इस तरह की स्थिति पैदा ही नहीं हुई होती।

संजय राउत ने बुधवार को कहा कि वीवीआईपी पहुंचते हैं, तो पूरे घाट को बंद कर दिया जाता है। रक्षा मंत्री और गृह मंत्री गए थे, तो पूरे घाट को बंद कर दिया गया। इससे व्यवस्था के ऊपर दबाव बढ़ा, जिसके कारण यह भगदड़ मची। उन्होंने कहा, "इस भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह प्रशासन द्वारा की गई हत्या है।" उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन में 10 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसा खर्च हुआ है। आखिर कहां गया पैसा? अगर व्यवस्था अच्छी होती, तो आज इस तरह की स्थिति पैदा ही नहीं हुई होती। आज इस घटना में सैकड़ों लोग जख्मी हो गए।


शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि बीजेपी इस महाकुंभ के माध्यम से प्रचार करने में लगी हुई थी। बीजेपी कुंभ के माध्यम से राजनीतिक लाभ अर्जित करने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा कि जब वीवीआईपी वहां जाते हैं, तो पूरा घाट बंद कर दिया जाता है। इसी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई है। वीवीआईपी के लिए एक ही दिन निर्धारित किया जाना चाहिए जिसके तहत यह साफ निर्देश हो कि इसी दिन सभी वीवीआईपी आएंगे और किसी अन्य व्यक्ति को इस दिन आने की इजाजत नहीं होगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भगदड़ में कुछ लोगों के मरने की पुष्टि की। वहीं, प्रयागराज में हुई भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक की है। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना घटी है, वह बैरिकेडिंग को फांदने के कारण हुई है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। प्रशासन सबके सहयोग के लिए तत्पर है।" उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। वे जिस भी घाट पर हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं हैं, सभी श्रद्धालु वहां जाने से बचें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia