प्रकाश पर्व मनाने गई भारत की सरबजीत कौर पाकिस्तान में लापता, दोनों देश की एजेंसियां तलाश में जुटीं

करीब 10 दिन पाकिस्तान के गुरुद्वारों में मत्था टेकने के बाद 1,922 तीर्थयात्री लौट आए, लेकिन सरबजीत उसमें नहीं थीं। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में है।

प्रकाश पर्व मनाने गई भारत की सरबजीत कौर पाकिस्तान में लापता, दोनों देश की एजेंसियां तलाश में जुटीं
i
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर पाकिस्तान में लापता हो गई हैं। वो गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) मनाने 4 नवंबर को एक जत्थे संग पाकिस्तान गई थीं। करीब 10 दिन बाद पाकिस्तान गया तीर्थयात्रियों का जत्था वापस लौट आया, लेकिन सरबजीत उसमें नहीं थीं। उनकी गुमशुदगी के बाद दोनों देशों की खुफिया एजेंसियां उनका पता लगाने में जुटी हैं।

आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, सरबजीत 4 नवंबर को 1 हजार 9 सौ 23 तीर्थयात्रियों के जत्थे संग अट्टारी बॉर्डर से पाकिस्तान गई थीं। अकाल तख्त साहेब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज इसकी अगुवाई कर रहे थे। 10 दिन पाकिस्तान के गुरुद्वारों में मत्था टेकने के बाद 1,922 तीर्थयात्री लौट आए, लेकिन सरबजीत उसमें नहीं थीं। उनकी गुमशुदगी के बाद दोनों देशों की खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।


भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में है। 4 नवंबर को, सिख तीर्थयात्री श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए पाकिस्तान के ननकाना साहिब गए थे। पिछले महीने, केंद्र सरकार ने सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे की 10 दिवसीय यात्रा करने और जयंती मनाने की अनुमति दी थी। इससे पहले भारत सरकार ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इजाजत नहीं दी थी।

हर साल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) सिख श्रद्धालुओं का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजती है ताकि वे सिख धर्म से जुड़े विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों में, खासकर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर, मत्था टेक सकें। गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 10 दिवसीय उत्सव में भाग लेने के लिए 2,100 से अधिक तीर्थयात्रियों को वीजा प्रदान किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia