लोकतंत्र बचाओ रैली: सुनीता केजरीवाल का BJP पर हमला, बोलीं- शेर हैं केजरीवाल, ज्यादा दिन तक उन्हें जेल में नहीं रख पाएंगे

सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए मंच से अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा। इस संदेश के जरिए उन्होंने देश के सामने 6 गारंटी रखी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

 दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा। सुनीता केजरीवाल ने कहा, "मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे।"

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए मंच से अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा। इस संदेश के जरिए उन्होंने देश के सामने 6 गारंटी रखी।

  1. पूरे देश में 24 घंटे बिजली, कोई पावर कट नहीं होगा।

  2.  पूरे देश में गरीबों की बिजली फ्री की जाएगी।

  3.  हर गांव और मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाई जाएगी. हर गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा।

  4. किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक एमएसपी दी जाएगी।

  5. दिल्लीवासियों को पूर्ण सरकार दी जाएगी। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा। 

  6. हर जिले में मल्टि स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाई जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia