हेट स्पीच केस: वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को मिली जमानत, मेडिकल आधार पर तीन महीने की मिली बेल

13 जनवरी को वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को 17-19 दिसंबर को हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देहरादून हेट स्पीच केस में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को जमानत मिल गई है। उत्तराखंड पुलिस ने 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को 17-19 दिसंबर को हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

आपको बता दें, पिछले साल दिसंबर में अभद्र भाषा के मामले में यह पहली गिरफ्तारी थी। हरिद्वार थाने के थाना प्रभारी राकेंद्र कथैत ने बताया कि त्यागी को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित नरसैन इलाके से गिरफ्तार किया गया।देहरादून हेट स्पीच केस में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को जमानत मिल गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia