दिल्ली में डेंगू के डरावने आंकड़े आए सामने! एक महीने में 71 फीसदी बढ़े मामले, डॉक्टरों ने चेताया

डॉक्टरों के मुताबिक, डेंगू के मच्छर के काटने के एक हफ्ते के भीतर मरीज के अंदर डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं। इनकी पहचान जरूरी है। हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि डेंगू के लक्षण बिलकुल एक जैसे नहीं होते और यह मरीजों पर अलग-अलग तरह से दिखते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। डेंगू से जुड़े जो आकंड़े सामने आए हैं वह डराने वाले हैं। आकंड़ों के मुताबिक, पिछले 5 सालों में इस साल सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं। राजधानी में डेंगू के अब तक 5,221 मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले एक महीने में 71 फीसदी की दर की तेजी से डेंगू के मामले बढ़े हैं। कुल मिलाकर इस समय दिल्ली डेंगू का हब बना हुआ है।

राजधानी में पिछले महीने तक के आंकड़ों के मुताबिक, हालात बेहद खराब है। डॉक्टरों का भी मानना है कि इस बार दिल्ली में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जानकारों के अनुसार, राहत की बात यह है कि डेंगू के ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं। उन्हें अस्पतालों भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे दिल्ली में सर्दी बढ़ेगी डेंगू के मामले कम होना शुरू हो जाएंगे।

नैशनल सेंटर फॉर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के अनुसार, दिल्ली में 17 सितंबर तक डेंगू के मरीजों की संख्या 5 हजार 221 थी। एमसीडी के आंकड़ों के मुताबिक, 5 अगस्त तक दिल्ली में 348 मामले आए थे। चिंता की बात यह है कि एक महीने में डेंगू मरीज 71 फीसदी बढ़ गई है।

डेंगू के लक्षण पर रखें नजर

डॉक्टरों के मुताबिक, डेंगू के मच्छर के काटने के एक हफ्ते के भीतर मरीज के अंदर डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं। इनकी पहचान जरूरी है। हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि डेंगू के लक्षण बिलकुल एक जैसे नहीं होते और यह मरीजों पर अलग-अलग तरह से दिखते हैं।


डेंगू की ऐसे करें पहचान

डेंगू होने पर मरीज को तेज बुखार होता है। टेंपरेचर 101 से लेकर 104 डिग्री फॉरेनहाइट तक जा सकता है। यह बुखार तीन से चार दिन तक रहता है और ऐसा होने पर मरीज को डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

तेज बुखार के साथ डेंगू के मरीज को सिर में तेज दर्द होता है। मरीजों को दर्द के साथ आंखों के अंदर भी दर्द और जलन महसूस होता है और आंख खोलने में भी परेशानी होती है।

डेंगू बुखार होने से कुछ दिन पहले मरीज के शरीर पर लाल दाने दिखने लगते हैं। पहले यह पेट और पीठ से शुरू होते हैं और फिर पूरे शरीर में फैल जाते हैं। ये दाने खुजली करते हैं और इनमें जलन भी होती है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia