बिहार विधानसभा के नए सत्र का शेड्यूल जारी, नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ के बाद स्पीकर का चुनाव
18वीं बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र का पांच दिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक विधानसभा सत्र चलेगा। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव 1 दिसंबर यानी सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार समेत 26 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं। अब बिहार विधानसभा के नए सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
18वीं बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र का पांच दिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक विधानसभा सत्र चलेगा। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव 1 दिसंबर यानी सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
2 दिसंबर यानी मंगलवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा। 3 दिसंबर यानी बुधवार को सुबह 11:30 बजे बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों की बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सभा पटल पर रखा जाना है।
राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर 4 दिसंबर यानी गुरुवार को वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा। 5 दिसंबर यानी शुक्रवार को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक।
बता दें कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा जिले की आलमगंज विधानसभा सीट से लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए हैं। वे जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता हैं।
विधानसभा चुनाव 2025 में नरेंद्र नारायण यादव ने महागठबंधन की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नबीन कुमार को 55 हजार 465 वोटों से हराया था। नरेंद्र नारायण यादव को 1 लाख 38 हजार 401 वोट मिले, जबकि नबीन कुमार ने 82 हजार 936 वोट प्राप्त किए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia