दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां, 5वीं क्लास तक के स्कूल अगले 5 दिन तक रहेंगे बंद

दिल्ली में पांचवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाकर 12 जनवरी तक कर दी गई हैं। अब पांचवीं क्लास तक के स्कूल 13 जनवरी को खुलेंगे। कोल्ड वेव के देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नर्सरी से 5वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां पांच दिन और बढ़ा दी हैं। पहले 8 जनवरी को स्कूल खुलने वाले थे। अब स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाकर 12 जनवरी तक कर दी गई हैं। अब पांचवीं क्लास तक के स्कूल 13 जनवरी को खुलेंगे। कोल्ड वेव के देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले बुधवार को 10 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन एक घंटे के अंदर ही इसे वापस ले लिया गया था।

दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। साथ ही घना कोहरा भी देखा जा रहा है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल कड़ाके की सर्दी और कोहरे से रहात नहीं मिलने वाली है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्‍च‍िम, मध्‍य और दक्ष‍िण भारत के कई राज्‍यों में ओलावृष्‍ट‍ि और बार‍िश के आसार हैं। 8 से 10 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत (राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश) में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसा हैं। अगर ऐसा हुआ तो सर्दी और बढ़ सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia