दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
इससे पहले गुरुवार को भी कुछ स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक छात्र को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन स्कूल को बम धमकी मिली है। मयूर विहार फेज 1 में एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल को बम की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर की जांच की गई। कुछ भी असामान्य नहीं मिला। आज सुबह 07:42 बजे सेंट स्टीफंस कॉलेज को ईमेल पर बम की धमकी मिली। कॉलेज में बम निरोधक टीम मौजूद है। जांच जारी है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई स्कूलों में से एक है जिनमें आज बम की धमकी मिली है।
इससे पहले गुरुवार को भी कुछ स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक छात्र को गिरफ्तार किया था। बुधवार को भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जांच में यह बात सामने आई थी कि एक छात्र को स्कूल नहीं जाना था, ऐसे में उसने वीपीएन का इस्तेमाल कर अपनी पहचान को छिपाया और मेल के जरिए धमकी भरे मैसेज भेजे। अब एक बार फिर धमकी भरा मेल आया है।
इसी साल जनवरी में दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को भी धमकी मिली थी। 4 फरवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में दो निजी स्कूलों को भी ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद स्कूलों को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया। तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी विस्फोटक सामग्री नहीं पाया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia