पंजाब में कल से खुलेंगे स्कूल, 5वीं से 12वीं तक की कक्षाएं होंगी शुरु, गुजरात और ओडिशा में भी स्कूल खोलने की तैयारी
पंजाब में कल से 5वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। वहीं गुजरात और ओडिशा के अलावा दूसरे राज्यों में भी स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है।

पंजाब में कल से स्कूल खुल जाएंगे। सरकार ने कल यानी 7 जनवरी से कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं शुरु करने का फैसला किया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
बाकी कक्षाओं के लिए अभी स्कूल शुरु नहीं होंगे। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि स्कूलों में छात्रों की संख्या सीमित रहे।
इसके अलावा अन्य राज्यों में भी स्कूल शुरु किए जा रहे हैं। गुजरात में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार 11 जनवरी से स्कूल खुलेंगे, वहीं ओडिशा में भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरु हो गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
लोकप्रिय