दिल्ली में इस दिन से कुछ शर्तों के साथ सभी कक्षाओं के लिए खुल जाएंगे स्कूल, केजरीवाल सरकार का ऐलान

1 नवंबर से दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “1 नवंबर से दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।”

सिसोदिया ने छठ पूजा के आयोजन को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “आज की डीडीएमए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली में छठ पूजा की अनुमति दी जाएगी। यह सरकार द्वारा पहले से तय किए गए स्थानों पर बहुत सख्त प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ सीमित संख्या में लोगों को अनुमति दी जाएगी।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Oct 2021, 2:41 PM
/* */