उत्तर प्रदेश में अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के चलते लिया गया फैसला

नोटिस के मुताबिक, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 9 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। नोटिस में कहा गया है, अत्यधिक शीत लहर के कारण छात्रों को स्कूलों तक पहुंचने में हो रही कठिनाई को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी और शीतलहर से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शीतलहर के चलते लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस के मुताबिक, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 9 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। नोटिस में कहा गया है, अत्यधिक शीत लहर के कारण छात्रों को स्कूलों तक पहुंचने में हो रही कठिनाई को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia