कठुआ में आतंकवादियों की तलाशी फिर से शुरू, तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आतंकियों की संख्या तीन बताई जा रही है और आशंका है कि ये जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े वही आतंकी हो सकते हैं, जो पिछले कई दिनों से हीरानगर सेक्टर के जरिए घुसपैठ की फिराक में सीमा पार देखे जा रहे थे।

डोडा, किश्तवाड़ और उधमपुर के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों को चकमा देने के बाद अब आतंकवादी कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके बिलावर से भी फरार होने में सफल रहे। बुशाम से उज्ज दरिया के कमांड क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो करीब चार घंटे तक चली। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी जंगल की ओर भाग निकले।
घने अंधेरे और दुर्गम भूभाग के बावजूद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा है। ड्रोन की सहायता से भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आपको बता दें, गुरुवार को आतंकियों की तलाश के लिए फिर से अभियान शुरू किया गया, इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आतंकियों की संख्या तीन बताई जा रही है और आशंका है कि ये जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े वही आतंकी हो सकते हैं, जो पिछले कई दिनों से हीरानगर सेक्टर के जरिए घुसपैठ की फिराक में सीमा पार देखे जा रहे थे। यह साल 2026 का पहला बड़ा आतंकरोधी अभियान माना जा रहा है। जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुठभेड़ की पुष्टि की है। अभियान की सीधी निगरानी एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बुधवार शाम करीब चार बजे कमाड नाला के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस का विशेष अभियान दल (एसओजी) मौके पर पहुंचा। दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे संदिग्धों की पुख्ता सूचना मिलने पर इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान एक आतंकी ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला।
बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलीबारी रात करीब आठ बजे थमी। मुठभेड़ स्थल पर सबसे पहले एसएसपी मोहित शर्मा पहुंचीं, इसके बाद देर रात आईजी जम्मू भीम सेन टूटी और डीआईजी शिव कुमार भी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारी पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एसपी ऑपरेशन अनवर इकबाल, एसडीपीओ बिलावर नीरज पडियार और थाना प्रभारी बिलावर इंस्पेक्टर जाहिर मुश्ताक भारी सुरक्षा बल के साथ पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई।
सीआरपीएफ और सेना ने क्षेत्र को पूरी तरह घेर रखा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों के फरार होने के संभावित सभी रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अंधेरा होने के चलते तलाशी अभियान में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia