जोजिला दर्रे पर दो दिन में दूसरा बड़ा हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

जोजिला दर्रे पर एक हफ्ते में ये दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले मंगलवार को इसी क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में सात पर्यटकों की मौत हो गई थी। सर्दियों के महीनों के दौरान अत्यधिक ठंड के कारण ज़ोजिला दर्रे की सड़क अत्यधिक फिसलन भरी हो जाती है।

जोजिला दर्रे पर दो दिन में दूसरा बड़ा हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत
जोजिला दर्रे पर दो दिन में दूसरा बड़ा हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत
user

नवजीवन डेस्क

कश्मीर घाटी को लद्दाख क्षेत्र से जोड़ने वाले जोजिला दर्रे पर एक सड़क दुर्घटना में गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कारगिल से घाटी की ओर आ रहा एक वाहन जोजिला दर्रे पर पानीमथा में चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और गहरी खाई में गिर गया।पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय वाहन कारगिल से घाटी की ओर आ रहा था। वाहन में सवार सभी लोग केरल के बताए जा रहे हैं। एक हफ्ते में ये दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले मंगलवार को इसी क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में सात पर्यटकों की मौत हो गई थी। सर्दियों के महीनों के दौरान अत्यधिक ठंड के कारण ज़ोजिला दर्रे की सड़क अत्यधिक फिसलन भरी हो जाती है।


मंगलवार को पर्यटकों और चालक को ले जा रहा एक वाहन लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले जोजिला दर्रा क्षेत्र में यादव मोड़ के पास चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में केरल के सात पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं। दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया और चालक को अस्पताल पहुंचाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia