संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड के जरिए घुसने की कोशिश, सुरक्षाबलों ने 3 लोगों को पकड़ा

सीआईएसएफ के मुताबिक, तीनों मजदूर संसद भवन के गेट नंबर तीन से घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। तीनों को पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी
संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी
user

नवजीवन डेस्क

संसद की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश की गई है, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर संसद में तीन लोगों ने घुसने की कोशिश की। यह तीनों मजदूर थे, जिन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने पकड़ लिया।

सीआईएसएफ के मुताबिक, तीनों मजदूर संसद भवन के गेट नंबर तीन से घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। तीनों को पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia