कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी को किया ढेर, LoC पर सुरंग से घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश
सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है।
कुपवाड़ा पुलिस के दिए गए एक खुफिया इनपुट के आधार पर, माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया।
पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। मुठभेड़ स्थल से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड, एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल, एक थैली और पाकिस्तानी मुद्रा में 2,100 रुपये बरामद किए गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia