लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर सुरक्षा कड़ी, कांवड़ियों पर बयान के विरोध में VHP ने जलाभिषेक का किया है ऐलान
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उनके आवास पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया है। संगठन का कहना है कि यह विरोध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ है।

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अपने बयानों से विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनकी कांवड़ियों को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़ा है, जिसने प्रदेश की सियासत के साथ-साथ धार्मिक संगठनों को भी गर्म कर दिया है।
बयान के बाद स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने उनके लखनऊ स्थित आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अतिरिक्त फोर्स की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने किया विरोध का ऐलान
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उनके आवास पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया है। संगठन का कहना है कि यह विरोध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ है और वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराएंगे।
हालांकि, लखनऊ प्रशासन ने इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्थिति पर नजर बनाए रखी है और किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बयान से विवाद, राजनीतिक गलियारों में हलचल
स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर की गई उनकी हालिया टिप्पणी ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप उनके ऊपर एक बार फिर मढ़ दिया है। धार्मिक संगठनों ने उनके बयान की तीखी आलोचना की है।
वहीं, मौर्य का कहना है कि उनका बयान संदर्भ से हटकर पेश किया गया है और वह किसी की भावना आहत नहीं करना चाहते थे। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या बयान दिया था?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को लेकर एक बयान दिया है। अपनी पार्टी के प्रदेश स्तरीय बैठक में स्वामी प्रसाद ने कहा कि यह कांवड़िए नहीं है, क्योंकि इनका आराध्य भोला भाला है तो भक्त हिंसक कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया हैं जो अराजकता फैला रहे हैं। कांवड़िए के भेष में यह पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अपने बयान में मौर्य का जिक्र कर रहे थे, जो कई जगहों पर उत्पात और तोड़फोड़ करते देखे गए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia