कर्नाटक: लोकसभा चुनाव के बीच BJP को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मलिकय्या गुत्तेदार कांग्रेस में शामिल

कलबुर्गी कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे का गृह जिला है, जिन्होंने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में इस सीट से जीत हासिल की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मलिकय्या गुत्तेदार शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गये।

कलबुर्गी जिले के अफजलपुर से छह बार के विधायक मलिकय्या गुत्तेदार अपने भाई नितिन गुत्तेदार के भाजपा में शामिल होने से नाराज चल रहे थे।

2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एम वाई पाटिल ने अफजलपुर सीट पर जीत दर्ज की थी, जिसमें मलिकय्या गुत्तेदार नितिन के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे। नितिन गुत्तेदार ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

मलिकय्या गुत्तेदार का पार्टी में स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख डी के शिवकुमार ने दावा किया कि कई भाजपा नेता राज्य में सत्तारूढ़ दल में शामिल होने के इच्छुक हैं।

कलबुर्गी कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे का गृह जिला है, जिन्होंने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में इस सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 के चुनावों में हार गए थे।

खरगे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि इस बार के लोकसभा चुनाव में कलबुर्गी (गुलबर्गा) से चुनाव लड़ रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia