केरल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एमएम जैकब का निधन, कोट्टयम में निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

केरल के पलाई में सोमवार को एमएम जैकब का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई ने रविवार और सोमवार के अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल एमएम जैकब का 92 साल की उम्र में रविवार को केरल के कोट्टयम में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। दिवंगत नेता के परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जैकब कई बीमारियों से पीड़ित थे।

वह पार्टी की बैठकों का हिस्सा बनकर राजनीति में सक्रिय बने हुए थे और केरल के पलाई में बस गए थे और यहीं पर सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। एमएम जैकब के निधान के बाद कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई ने रविवार और सोमवार के अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

वह 1995 से 2007 तक मेघालय के राज्यपाल रहे। वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पी.वी. नरसिम्हा राव की कैबिनेट में मंत्री भी रहे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Jul 2018, 12:43 PM