दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में एक कैदी की हत्या से सनसनी, पेशी पर आए 2 कैदी गुटों में हुई झड़प

पुलिस ने बताया कि लॉकअप में ही इनका पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. विवाद में एक गुट के दो कैदियों ने अमन पर हमला बोल दिया। हमले में अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के साकेत कोर्ट के अंदर बने लॉकअप में हत्या से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि साकेत कोर्ट के लॉकअप में दो अन्य कैदियों ने अमन नामक कैदी की हत्या कर दी। दोनों आरोपी तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद थे और उन्हें अदालती कार्यवाही के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

खबरों के मुताबिक, तिहाड़ के जेल नंबर-8 से पेशी के लिए तीन कैदियों को गुरुवार को साकेत कोर्ट लाया गया था। तीनों को एक लॉकअप में बंद किया गया था। इसमें दो कैदी एक गुट के थे जबकि तीसरा कैदी दूसरे गुट का था। इसी दौरान कैदियों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें अमन नाम का कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।


पुलिस ने बताया कि लॉकअप में ही इनका पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. विवाद में एक गुट के दो कैदियों ने अमन पर हमला बोल दिया। हमले में अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia