दिल्ली के मंडावली में मंदिर का अतिक्रमण हटाने पर बवाल, पुलिस से भिड़े स्थानीय लोग, लाठी-फावड़ा लेकर पहुंची महिलाएं

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बने शनि मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया और जमकर नारेबाजी की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मंदिर का ग्रिल हटाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है। प्रशासन का कहना था कि ये ग्रिल अवैध है। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मंदिर प्रांगन से वो ग्रिल हटा दिया है। पुलिस ने विरोध कर रही महिलाओं पर सख्ती दिखाना शुरू किया तो महिलाएं लाठी और फावड़ा लेकर उनसे भिड़ गईं।

वहीं पुलिस का कहना है कि "(मंदिर की) ग्रिल शांतिपूर्वक हटा दी गई है। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य है, और अब तक यातायात में कोई व्यवधान नहीं है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia