राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, शून्य से नीचे पहुंचा फतेहपुर में तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य ये 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान लगातार कई दिन से शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर व एक दो स्थानों पर ‘अति शीतलहर’ दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य ये 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसके अलावा चुरू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.2 डिग्री, संगरिया, पिलानी व सिरोही में 2.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.2 डिग्री और अलवर में 4.0 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य के अधिकतर शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम बना हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia