यौन उत्पीड़न मामला: दिल्ली पुलिस ने स्वयंभू धर्मगुरु के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा, "देश से भागने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए उसके खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया गया है।"

दिल्ली पुलिस ने उत्पीड़न के एक मामले में मुख्य आरोपी स्वयंभू धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ एक ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा, "देश से भागने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए उसके खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया गया है।"
अधिकारी ने बताया कि मामले के सिलसिले में पुलिस की कई टीम दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही हैं।
यह घटनाक्रम एक निजी प्रबंधन संस्थान की कई छात्राओं द्वारा सरस्वती पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद सामने आया है। छात्राओं का आरोप है कि सरस्वती ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया था और उनके अंक कम करने या ‘फेल’ करने की धमकी दी थी। कुछ छात्राओं ने यह भी दावा किया है कि सरस्वती ने उन्हें विदेश यात्राओं का झांसा देकर भी लुभाया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान में एक संचालक (प्रबंधन समिति का सदस्य) है। यह पहली बार नहीं है जब उस पर इस तरह के आरोप लगे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके खिलाफ 2009 में डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने में धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था, जबकि 2016 में वसंत कुंज पुलिस थाने में छेड़छाड़ की एक और शिकायत दर्ज की गई थी। छापेमारी और निगरानी के बावजूद, आरोपी अब तक गिरफ्तारी से बचता रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia