अमृतपाल को लेकर SGPC ने पंजाब सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए की गई कार्रवाई

एसजीपीसी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। सियाल्का ने कहा कि अभी उनका मामला बोर्ड के पास है। देखते हैं कि वहां क्या होता है और फिर हम हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।

अमृतपाल को लेकर SGPC ने पंजाब सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
अमृतपाल को लेकर SGPC ने पंजाब सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
user

नवजीवन डेस्क

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य और वकील भगवंत सिंह सियाल्का ने आरोप लगाया है कि खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई पंजाब में आगामी उपचुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए की गई है। सियालका के साथ एसजीपीसी की एक टीम गुरुवार को केंद्रीय जेल में बंद कैदियों के परिवार के कुछ सदस्यों के साथ डिब्रूगढ़ पहुंची।

हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए भगवंत सिंह सियाल्का ने कहा, हम हिरासत में लिए गए लोगों के परिवार वालों के साथ यहां आए हैं। 10 में से आठ बंदियों के परिवार के सदस्य यहां आ चुके हैं। जब उनसे पंजाब की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा गया, तो सियाल्का ने कहा, वहां स्थिति ठीक है। पंजाब में उपचुनाव होने वाले हैं और ये चीजें सरकार ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए की हैं। और कुछ नहीं।


यह दूसरी बार है जब एसजीपीसी की टीम डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद वारिस पंजाब दे संगठन के सदस्यों के परिजनों को यहां लाई है। सियाल्का ने कहा कि वे कैदियों से मिलेंगे और शुक्रवार शाम को पंजाब लौटेंगे। इससे कुछ दिन पहले भी सियाल्का के नेतृत्व में एसजीपीसी के वकीलों की टीम डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद वारिस पंजाब दे संगठन के सदस्यों से मुलाकात करने पहुंची थी।

इस बीच, एसजीपीसी भी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। सियाल्का ने कहा कि वर्तमान में, उनका मामला बोर्ड के पास है। देखते हैं कि वहां क्या होता है और फिर हम हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia