एग्जिट पोल के आंकड़ों पर उछला शेयर बाजार अगले ही दिन हो गया धड़ाम, मुनाफा वसूली में करीब 400 अंक का गोता

एग्जिट पोल के नतीजों पर उछला शेयर बाजार अर्थव्यवस्था को समझते ही फिर से धड़ाम हो गया। सोमवार को शेयर बाजार ने एक दिन की पिछले दस साल की सबसे बड़ी छलांग लगाई थी, लेकिन आंकड़ों में उलझी स्थिति समझते ही मंगलवार को बाजार गोता खा गया।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

आईएएनएस

पिछले सत्र में घरेलू बाजार में जोरदार उछाल के बाद मंगलवार को मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282.87 अंक फिसलकर 38,969.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 119.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,709.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.78 अंकों की तेजी के साथ 39,449.45 पर खुला, और 282.87 अंकों की गिरावट के साथ 38,969.80 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,571.73 ऊपरी और 38,884.85 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 35.40 अंकों की तेजी के साथ 11,863.65 पर खुला और 119.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,709.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,883.55 के ऊपरी और 11,682.80 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 19 में 17 सेक्टरों में गिरावट और मात्र दो सेक्टरों में तेजी रही।

गिरावट वाले प्रमुख सेक्टरों में ऑटो (2.60 फीसदी), धातु (1.55 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.50 फीसदी), बैंकेक्स (1.48 फीसदी) शामिल रहे। जबकि तेजी वाले सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.65 फीसदी) और ऊर्जा (0.19 फीसदी) रहे।


मारुति के शेयर में 3% गिरावट

एनएसई के सभी 11 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 30 में से 27 और निफ्टी के 50 में से 43 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। मारुति और इंडसइंड बैंक 3-3 फीसदी लुढ़क गए। टाटा मोटर्स 7% नुकसान में रहा। मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में बिकवाली तेज हुई। जनवरी-मार्च में टाटा मोटर्स का मुनाफा 49% घटकर 1109 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने सोमवार तो नतीजे घोषित किए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia