हर मोर्चे पर विफल मोदी सरकार मंदिर और प्रतिमाओं का इस्तेमाल कर लोगों का ध्यान भटकाने में जुटी: शशि थरूर

शशि थरूर ने कहा कि जब आप पूछेंगे कि 390 रुपये में मिलने वाला गैस सिलिंडर अब 970 रुपये में क्यों मिल रहा है, पेट्रोल पर 3.70 रुपये कर को बढ़ाकर 19.48 रुपये क्यों कर दिया गया, तो बीजेपी राम मंदिर, अयोध्या और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की बात करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर धर्म और प्रतिमाओं का इस्तेमाल अपने एजेंडे के लिए करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा इस लिए कर रही है, ताकि वह लोगों का ध्यान अपनी विफलताओं से भटका सके। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करने की योजना और हाल ही में गुजरात में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण करने का संदर्भ देते हुए, थरूर ने इस प्रचलन को रोमन सम्राज्य के दौरान ग्लेडियेटर सर्कस से की, जिसे लोगों का ध्यान वहां हो रहे अत्याचार से हटाने के लिए किया जाता था।

थरूर ने कहा, "जब आप पूछेंगे कि क्यों 390 रुपये में मिलने वाला गैस सिलिंडर अब 970 रुपये में मिल रहा है, या यह पूछेंगे कि क्यों संप्रग सरकार के कार्यकाल में प्रति लीटर पेट्रोल पर 3.70 रुपये कर को बढ़ाकर 19.48 कर दिया गया, तो बीजेपी राम मंदिर, अयोध्या, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और इस तरह की बातें करेगी। यह ध्यान भटकाने वाली चीजें हैं।"

उन्होंने कहा, "प्रतिमाओं को स्थापित करना मुझे रोमन साम्राज्य के उन दिनों की याद दिलाता है, जब लोगों को उनके ऊपर हो रहे अत्याचारों से ध्यान भटकाने के लिए सर्कस दिखाया जाता था।"

यह दावा करते हुए कि राजग सरकार काम करने में विफल रही है, उन्होंने कहा कि ऐसे चश्मे सरकार को भाते हैं, क्योंकि वे लोगों के दुखों को छुपाने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा, “भारत के लोगों और मीडिया को इन विकर्षणों से बाहर निकलना चाहिए और वास्तविकताओं पर ध्यान देना चाहिए। भारत का आम आदमी बीते साढ़े चार सालों से दुख झेल रहा है।”

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia