यूपी चुनाव में शिवसेना देगी बीजेपी को बड़ा झटका, सभी सीटों पर लड़ने का किया ऐलान, कानून-व्यवस्था को बताया फेल

प्रदेश शिवसेना प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार ब्राह्मणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था ही हालत भी खराब है। बेरोजगारी और महंगाई से जनता बुरी तरह त्रस्त है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है। महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का फैसला लेते हुए प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

शिवसेना की प्रांतीय कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के शासन में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है और बहन-बेटियां कोई भी सुरक्षित नहीं हैं।


बैठक में प्रदेश शिवसेना प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार ब्राह्मणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था ही हालत भी खराब है। बेरोजगारी और महंगाई से जनता बुरी तरह त्रस्त है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */